पलामू, सितम्बर 4 -- मेदिनीनगर। जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र-हैदरनगर परिसर में स्वास्थ्य विभाग ने एकीकृत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर सलाह व दवा दी गई। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच कर स्वास्थ्य जांच कराया व दवा प्राप्त किया। शिविर में अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद के उपाधीक्षक डा संजय कुमार रवि ने कहा कि इस तरह के शिविर लगाने का उद्देश्य आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ साथ जांच कर रोग का पता लगा कर उनका इलाज करना भी है। उन्होंने कहा कि शिविर में आईसीटीसी, मलेरिया फाइलेरिया,आदि की जांच कर दावा दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...