हाथरस, दिसम्बर 25 -- सहपऊ। कोतवाली में हैड मोहर्रि पद पर तैनात राम महेश का उप निरीक्षक पद पर पदोन्नति होने पर कोतवाली प्रभारी मयंक चौधरी एवं कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष कुमार ने उनके कंधों पर स्टार लगाकर उनको पदोन्नति की बधाई दी। राम महेश सन 1995 मैनपुरी जिला में कांस्टेबल पद पर पुलिस में भर्ती हुए थे। इसके बाद उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों और थानों में अपनी कर्तव्य निष्ठा से अपनी ड्यूटी निभाई। उनकी अच्छी नौकरी को देखते हुए विभाग ने उन्हें उप निरीक्षक पद पर पदोन्नत किया है। उपनिरीक्षक बनने की सूचना मिलने पर उनके साथियों के साथ उनके गांव और परिवार में खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...