मधुबनी, जनवरी 16 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। भैरवस्थान थाना क्षेत्र के हैठीवाली गांव में हत्या के बाद उत्पन्न गतिरोध समाप्त हो गया। पट्टी टोल चौक पर 13 जनवरी को हुई मारपीट में मारे गए मोहम्मद कैयूम के शव का पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटे तक दफनाया नहीं गया था। मृतक के परिजन भैरवस्थान पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट थे और शव को घर पर ही रखकर विरोध जता रहे थे, जिससे गांव में तनाव की स्थिति बन गई थी। परिजनों का आरोप था कि पुलिस की कार्रवाई धीमी है और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। इस बीच शव दफन नहीं होने से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं और स्थिति लगातार गंभीर होती चली गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा ने लखनौर थाना अध्यक्ष कार्तिक भगत को हैठीवाली गांव भेजकर परिजनों से बातचीत करने का निर्देश दिया। लखनौर था...