नई दिल्ली, अगस्त 25 -- आज के वक्त में स्मार्टफोन्स में हमारी बैंकिंग डीटेल्स, सोशल मीडिया अकाउंट्स, पर्सनल फोटोज और ऑफिस का डाटा सब मौजूद रहता है। ऐसे में अगर फोन हैक हो जाए तो यह आपकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए बहुत बड़ा खतरा बन सकता है। अक्सर लोग यह समझ ही नहीं पाते कि उनका फोन हैक हो गया है या नहीं। आइए बताएं कि फोन हैक होने का पता कैसे चलेगा और इससे कैसे बचा जा सकता है।ये संकेत दिखें तो हैक हो गया है आपका फोन अगर आपका फोन अचानक से बहुत स्लो हो गया है, तो यह सामान्य नहीं है। खासतौर पर तब, जब आपने कोई नया या हैवी ऐप इंस्टॉल नहीं किया हो। इसके अलावा फोन का इंटरनेट डाटा बिना वजह तेजी से खत्म होना भी हैकिंग की ओर इशारा करता है। हो सकता है कि बैकग्राउंड में कोई मैलवेयर आपकी जानकारी चुरा रहा हो। यह भी पढ़ें- Rs.20 हजार से कम में बेस्ट लै...