घाटशिला, जुलाई 9 -- गालूडीह।पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत घाटशिला प्रखंड के हैंदलजुड़ी पंचायत में झारखंड मुख्य मंत्री मईया सम्मान योजना में स्वीकृत सूची में फर्जीवाड़ा का जांच में पुष्टि होने पर बुधवार गालूडीह थाना में मामला दर्ज किया गया। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के आदेश पर घाटशिला प्रखंड विकास पदाधिकारी यूनिका शर्मा ने हैंदलजूडी पंचायत के सचिव को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया।बीडीओ के निर्देश के बाद पंचायत सचिव ने गालूडीह थाना में फर्जी तरीका से मुख्य मंत्री मईया सम्मान पेंशन योजना के लाभ लेने को लेकर बिहार एवं पश्चिम बंगाल के 172 मुस्लिम महिलाओं पर नाम सहित मामला दर्ज किया। मईया सम्मान योजना के फर्जी तरीके से लाभ लेने वाले में बिहार राज्य के जिला किशनगंज के ठाकुरगंज थाना अंतर्गत विभिन्न गांव के 40 मुस्लिम महिला एवं पश्चिम बंगाल के चोपड़...