बरेली, दिसम्बर 14 -- हार्टमन ग्राउंड में अग्नि सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर हैंडीक्राफ्ट मेले का आयोजन किया जा रहा था। मगर अग्निशमन विभाग को 25 दिन बाद इसकी जानकारी हुई तो व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। प्रेमनगर के हार्टमन रामलीला ग्राउंड में 20 नवंबर से हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट मेले का आयोजन किया गया है, जो पांच जनवरी तक चलेगा। शनिवार को सीएफओ मनु शर्मा ने एफएसओ संजीव यादव के साथ इसका औचक निरीक्षण किया तो वहां अग्नि सुरक्षा व्यवस्था में कई गंभीर खामियां सामने आईं। निरीक्षण में मेले में सिर्फ 25 अग्निशमन यंत्र ही उपलब्ध थे, जो इतने बड़े आयोजन और भीड़ को देखते हुए अपर्याप्त हैं। इसके अलावा पानी से भरे वहां केवल पांच ड्रम ही मिले। रेत और बालू की मात्रा भी सीमित थी। अफसरों ने कहा कि अस्थायी स्टॉल्स और टेंट्स की बड़ी संख्या को देखते ह...