बगहा, दिसम्बर 20 -- बेतिया। 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित 10वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने 14 सदस्य पश्चिमी चंपारण टीम गुरुवार को रवाना हुई। बेटियां रेलवे स्टेशन से पश्चिम चंपारण हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित, संदीप कुमार राय सचिव हैंडबॉल एसोसिएशन तथा निकेत कुमार, कोषाध्यक्ष पश्चिम चंपारण जिला हैंडबॉल एसोसिएशन ने टीम को रवाना किया। 19 से 21 दिसंबर तक जहानाबाद के हुलासगंज कासियावा गांव स्थित डॉक्टर चंद्रिका प्रसाद यादव स्पोर्ट्स अकादमी में प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें सब जूनियर बालिका टीम के प्रशिक्षक के रूप में शिव वचन गए है। मौके पर रितु कुमारी, किरण कुमारी, रागिनी कुमारी, वंदना कुमारी, कस्तूरी कुमारी कविता कुमारी, दुर्गा कुमारी, निरंजन कुमारी, पूजा, सोनामती...