भागलपुर, अक्टूबर 11 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि डीएवी प्रबंधन समिति नई दिल्ली द्वारा आयोजित डीएवी जोनल स्पोर्ट्स मीट प्रतियोगिता का आयोजन 8 और 9 अक्टूबर को डीएवी पब्लिक स्कूल गयाजी में किया गया। प्रतियोगिता में डीएवी एनटीपीसी कहलगांव के छात्रों का दबदबा रहा। हैंडबॉल अंडर 14 बालक वर्ग में खिताब अपने नाम किया। वहीं ताइक्वांडो में बालक और बालिका के अंडर 14, 17 एवं 19 के तीनों वर्गों के विभिन्न भार समूह में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। डीएवी कहलगांव के प्राचार्य शिवानंद मिश्र ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...