गुड़गांव, अगस्त 26 -- गुरुग्राम। शिक्षा विभाग के जिला स्कूली खेलों में हैंडबाल टीमों के बीच मुकाबले गांव नाथूपुर के सरकारी स्कूल में कराए गए। शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी जगदीश अहलावत ने बताया कि लड़के- लड़कियों की अंडर 14,17,19 आयु वर्ग हैंडबाल टीमों के बीच मुकाबले कराए हुए थे। उन्हानें कहा कि लड़कों के अंडर 14 में फाइनल मुकाबला पटौदी ब्लॉक व गुरुग्राम ब्लॉक टीमों के बीच खेला गया था। इसमें पटौदी टीम 24-18 से जीतने में कामयाब रही। अंडर 17 में फाइनल मुकाबला में सोहना ब्लॉक व गुरुग्राम ब्लॉक टीम के बीच हुआ। सोहना टीम 32-27 के स्कोर से जीतने में कामयाब रही। वहीं अंडर 19 का फाइनल मुकाबला पटौदी ब्लॉक व गुरुग्राम ब्लॉक टीम के बीच हुआ। पटौदी टीम ने गुरुग्राम टीम को 45-39 से स्कोर से हराया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। लड़कियों के अंडर 14 आयु वर्ग में ...