गोरखपुर, जनवरी 14 -- गोरखपुर, निज संवादाता। कुवैत में आयोजित होने वाली 22वीं सीनियर एशियाई हैंडबॉल (पुरुष) चैम्पियनशिप में भारतीय हैंडबॉल टीम पुरुष वर्ग में पूर्वोत्तर रेलवे के हैंडबॉल खिलाड़ी रविंद्र पाल सिंह का चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 15 से 29 जनवरी तक कुवैत में आयोजित की जाएगी। इनके चयन पर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे एवं सरंक्षक/नरसा उदय बोरवणकर, अपर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे विनोद कुमार शुक्ल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण एवं अध्यक्ष/नरसा अभय कुमार गुप्ता, मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/पी.एम. एवं उपाध्यक्ष/नरसा विजय कुमार, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी एवं महासचिव/नरसा पंकज कुमार सिंह, हैंडबॉल/सचिव कृष्ण चन्द्र सिंह, सहायक क्रीड़ाधिकारी चन्द्र विजय सिंह तथा नरसा पदाधिकारियों ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...