कन्नौज, जून 12 -- कन्नौज। हैंपपंप रिबोर का काम कराने वाली संस्थाओं के चयन को लेकर जवाब न देने व बिल, क्रय सामग्री, लेबर एवं हैंडपंप रिबोर मरम्मत के अभिलेख जांच अधिकारी को उपलब्ध कराने के अरोप में डीपीआरओ राजेंद्र प्रकाश ने ग्राम पंचायत अधिकारी जाफराबाद अनुज कुमार मिश्र को निलंबित कर दिया है। डीपीआरओ ने बताया कि सचिव ने रिबोर कराए गए हैंडपंपों के बदले गए उपकरणों के भंडारण का विवरण नहीं दिया। इतना ही नहीं हैंडपंप रिबोर के संबंध में ग्राम सभा की खुली बैठक में पारित प्रस्ताव की सारिणी में अंकित हैंडपंप रिबोर के प्रस्ताव नहीं पाया गया। मामले की जांच कर रहे अधिकारी को छह फरवरी 2025 तक अभिलेख भी उपलब्ध नहीं कराए। इसको लेकर नोटिस दी गई थी। जिसमें 28 फरवरी के मुख्य विकास अधिकारी को नोटिस का जवाब देना था पर नहीं दिया गया। सचिव पर सरकारी कर्मचारी आच...