बांदा, जनवरी 14 -- बांदा। संवाददाता गिरवां थाने के स्योढ़ा गांव में हैंडपंप में पानी भरने गई दलित महिला को गांव के दबंगों ने जमकर पीटा। पुलिस ने दो माह बाद मामले की रिपोर्ट दर्ज की। पीड़िता रामलली पत्नी बउरा ने बताया कि 15 नवंबर को सुबह नौ बजे वह सामने हैंडपंप से पानी भरने गई। छुआछूत को लेकर गांव के चुन्नू, मनोज, संतोष,संतो यादव आए और पानी भरने से मना किया। गाली-गलौज करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। विरोध करने पर डंडे से मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने उच्चाधिकारियों के आदेश पर दो माह बाद सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...