चंदौली, जुलाई 14 -- टांडाकला, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के महुअरकला गांव में बीते कई माह से हैंडपंप खराब है। इस दौरान पेयजल की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे है। शिकायत के बाद भी समस्या दूर न होने पर ग्रामीणों में रोष है। वहीं समस्या दूर न होने पर रविवार को ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। चेताया जल्द ही समस्या दूर न होने पर धरना प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों ने आरोप लगा है कि गांव में दो हैंडपंप है। इसमें एक हैंडपंप को चंदा लगाकर मरम्मत कराया गया है। लेकिन दूसरा वाला भी खराब हो गया है। शिकायत के बाद भी ग्राम प्रधान से लेकर विभागीय कर्मचारी समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। ग्राम प्रधान गिरिजा ने बताया कि जल्द ही हैंडपंप मरम्मत करा दिया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि सप्ताहभर के अंदर हैंडपंप मरम्मत नहीं कराया गया तो ब्लॉ...