संतकबीरनगर, जून 17 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के ग्राम छोटी तिनहरी में मंगलवार को सुबह हैंडपंप का हैंडल चलाते समय 27 वर्षीय युवक करंट की चपेट में आ गया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर उपचार के लिए सीएचसी नाथनगर पहुंचे। चिकित्सकों ने वहां मौत होने की पुष्टि कर दी। क्षेत्र के छोटी तिनहरी निवासी कुलदीप यादव (27) उर्फ गोलू पुत्र ओम प्रकाश घरेलू कार्य निपटाकर स्नान के लिए घर के बरामदे में लगे छोटे नल पर पहुंचा। हैडपंप का हैंडल चलाकर बाल्टी में पानी भर रहा था। इसी दौरान हैंडल में बिजली प्रवाहित हो गई। इससे कुलदीप उर्फ गोलू यादव को जोरदार करंट का झटका लग गया। परिजनों के अनुसार नल से टुल्लू पम्प जुड़ा था। जिसकी वजह से दुर्घटना हुई। उसे उपचार के लिए सीएचसी नाथनगर ले जाया गया। चिकित्सकों की टीम ने कुलदीप यादव ...