अमरोहा, अक्टूबर 4 -- ढवारसी, संवाददाता। विजय व भूरी के बीच गुरुवार रात इस कदर क्लेश हुआ कि दोनों ने खाना नहीं खाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। मौत की वजह हैंगिंग बताया जा रहा है। सीओ दीप कुमार पंत ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से इसकी पुष्टि की है। विजय व भूरी के शरीर पर चोट आदि किसी तरह का कोई निशान नहीं मिला है। उधर, दंपति के बड़े बेटे आदेश का कहना है कि गुरुवार रात घर में खाना बना था। तीनों बहन-भाईयों ने खाना खाया था। लेकिन, माता-पिता ने उनके सामने खाना नहीं खाया। इसके बाद वह सोने चले गए। उधर, पड़ोसियों का कहना है कि उन्होंने रात में विजय के घर से तेज आवाज आते हुए सुनी थी। लेकिन, सोचा कि पति-पत्नी के बीच कोई विवाद हो रहा होगा। यह इल्म किसी को नहीं था कि दोनों इतना बड़ा आत्मघाती कदम उठा लेंगे। उधर, पोस्टमार्टम के बाद ...