वाराणसी, जून 6 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। दशविध पापों के नाश की कामना से गंगा दशहरा पर गुरुवार को लाखों आस्थावानों ने काशी के घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। ब्रह्म मुहूर्त से ही गंगास्नान का क्रम आरंभ हो गया था। नहाने वालों की भीड़ में ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की भीड़ सर्वाधिक रही। सभी मां गंगा के पवित्र जल में डुबकी लगाते हुए यही प्रार्थना कर रहे थे कि 'हे माता अबकी ज्ञात-अज्ञात सभी पापों को हर लें। काशी में घाट से दूर हुई गंगा का दृश्य देख आस्थावानों की हैरत का ठिकाना नहीं रहा। दक्षिण में अस्सी घाट, तुलसी घाट, मध्य में अहिल्याबाई, प्राचीन दशाश्वमेध घाट, प्रयाग घाट, दशाश्वमेध घाट और उत्तर में सिंधिया घाट, पंचगंगा घाट, गाय घाट और राजघाट पर स्नान करने वालों की भीड़ का दबाव सबसे अधिक रहा। मान्यता है कि गंगा दशहरा के पावन पर्व पर मां ग...