कन्नौज, नवम्बर 1 -- तिर्वा, संवाददाता। कस्बे के रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला के में सीता हरण का मंचन देखकर दर्शक भाव-विभोर हो गए। शिव शक्ति अखाड़ा परिषद के महान मधुराम जी ने कहा कि रामलीला सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा दायक कहानी है। हम सभी को भगवान राम जी के द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। तभी हमारा भारत विश्व गुरू के श्रेणी में आ सकता है। आयोजित रामलीला के सीता हरण का मंचन किया गया। प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सजीव मंचन देखकर जहां दर्शक भाव-विभोर हो गए। रामलीला के मंचन में दिखाया गया जब भगवान राम वन में कुटिया बनाकर रह रहे थे। तभी लंका के रावण ने छल करके सोने का मृग कुटिया के आसपास घूमने लगा। जिससे सीता ने श्रीराम से हिरण को मारने की इच्छा व्यक्त की। जिसपर श्रीराम ने हिरण कर पीछा करके मारने का प्रयास किया। इसी बीच रावण ने साध...