रामगढ़, सितम्बर 14 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। हेसला शीतला मंदिर प्रांगण में शनिवार को हेसला पंचायत के महिलाओं की बैठक हुईं। जिसकी अध्यक्षता पार्वती देवी और संचालन रानी सिंह ने किया। बैठक में विशेष कर समाजसेवी प्रदीप महतो को आमंत्रित किया गया। लोगों ने बताया कि हेसला पंचायत को उजड़ने और आंदोलन के लिए अगुआ साथी की जरूरत है। साथ ही लड़ाई लड़ने के लिए एक अगुआ साथी का चयन करने पर विचार विमर्श हुआ। जो कि आपलोगों की लड़ाई लड़ सके। महिलाओं ने बताया कि उन्हें गुमराह किया जा रहा। इसलिए वे लोग अगुआ साथी के रूप में प्रदीप महतो को चुना है। साथ ही हेसला पंचायत को उजाड़ने से बचाने के लिए आंदोलन करने और लड़ाई में सहयोग में उम्मीद जताया है। दूसरी ओर प्रदीप महतो ने कहा कि हेसला पंचायत की जमीन अधिग्रहण नहीं हुई है। प्रशासन एवं प्रबंधन जबरदस्ती लोगों को परेशा...