सीतापुर, जनवरी 23 -- सीतापुर, संवाददाता। सर... बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा देने में डर लग रहा है, क्या करूं? यह प्रश्न शुक्रवार को प्रयोग परामर्श हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर पं. दीन दयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज के अभिनव यादव ने पूंछी। जिस पर उन्हें विशेषज्ञों ने बताया कि डरने की कोई जरूरत नहीं है। विषय से संबंधित तथ्यों का अध्ययन करके पूर्ण आत्मविश्वास के साथ उत्तर दें। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों की समस्याओं व टिप्स देने के लिए प्रयोग परामर्श हेल्पलाइन की व्यवस्था की गई। जिसमें जिले के अलग-अलग स्कूलों के 48 परीक्षार्थियों ने विशेषज्ञों से परामर्श लिया। जिसके बाद परीक्षार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ा। जिसमें पं. दीन दयाल मॉडल इंटर कॉलेज जजौर के अनिकेत गुप्ता ने प्रश्न किया कि चार्ट पेपर पर क्या बनाएं? विशेषज्ञों ने उन्हें जिस टॉपिक ...