बदायूं, सितम्बर 2 -- मदर एथीना स्कूल में सोमवार को पोषण सप्ताह के तहत पहले दिन दिन विवेका हाउस ने विद्यार्थियों द्वारा एक लघु नाटिका के माध्यम से हेल्दी फूड एवं जंक फूड के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने अभिनय के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य के संबंध में जागरूक करते हुए हेल्दी फूड के साथ-साथ जंक फूड के दुष्प्रभावों के बारे में बताया। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य हमारे जीवन का महत्वपूर्ण भाग है। युवा पीढ़ी को जंक फूड से होने वाले दुष्प्रभाव से जागरुक करने की आवश्यकता है। लोगों को अपने जीवन में संतुलित आहार का उपयोग करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...