नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- हेल्दी रहना है तो अच्छा खानपान काफी है। बाहर का खाना अवॉइड करो और घर का बना हुआ हेल्दी खाना खाओ, फिर सब ठीक रहेगा। क्या आपको भी ऐसा ही लगता है? क्या सही में सिर्फ हेल्दी खानपान काफी है। ऐसे सवाल हम इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि हाल ही में एक कैंसर पेशेंट की पोस्ट काफी वायरल हुई। 29 साल की मोनिका ने बताया कि कैसे वो हमेशा हेल्दी खाना खाती रहीं, यहां तक कि उन्होंने कभी जंक और ऑयली फूड को हाथ तक नहीं लगाया। लेकिन इसके बाद भी उन्हें स्टेज 4 कैंसर डायग्नोज हुआ। मोनिका का केस वाकई काफी शॉकिंग है लेकिन सोच में डालने वाला भी है। आइए जानते हैं आखिर मोनिका के साथ जो हुआ, इसके पीछे उनके हिसाब से क्या वजह हो सकती है।सिर्फ हेल्दी डाइट नहीं, हेल्दी लाइफस्टाइल है जरूरी मोनिका से अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि हेल्दी खानपान तो ठी...