बदायूं, सितम्बर 13 -- बदायूं। घुटनों के दर्द से पीड़ित मरीजों के लिए कॉसमॉस हॉस्पिटल मुरादाबाद द्वारा आयोजित फ्री मेगा हेल्थ कैंप शुक्रवार को शहर के सकरी क्लिनिक गांधी मैदान के पास लगाया गया। इस कैंप में बड़ी संख्या में मरीजों ने भाग लिया और घुटनों से संबंधित अपनी समस्याओं का निःशुल्क परामर्श प्राप्त किया। कैंप में प्रदेश के वरिष्ठ जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन एवं रोबोटिक एक्सपर्ट डॉ. अनुराग अग्रवाल ने मरीजों की जांच की और उन्हें आधुनिक रोबोटिक रिप्लेसमेंट तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि रोबोटिक तकनीक से घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी पहले से कहीं अधिक सटीक, सुरक्षित और कम दर्द वाली हो गई है। इसमें कंप्यूटर और रोबोटिक सिस्टम की मदद से घुटने की हड्डी का त्रि-आयामी नक्शा बनाकर सर्जरी की जाती है, जिससे मानव त्रुटि की सं...