बोकारो, दिसम्बर 31 -- पेटरवार,प्रतिनिधि। प्लस टू हाई स्कूल पेटरवार के मैदान में पेटरवार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित स्व ललित प्रकाश व स्व विनोद राणा लीजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान बुधवार को पेटरवार इंडियन और हेल्थ वारियर्स के बीच फाइनल क्रिकेट मैच खेला गया। यहां खेले गए फाइनल क्रिकेट मैच में हेल्थ वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाई। 198 रन का पीछा करने उतरी पेटरवार इंडियन की टीम ने सभी विकेट खोकर 138 रन ही बना सकी और यह खिताब हेल्थ वारियर्स ने सात विकेट से जीत लिया। विजेता और उप विजेता टीम को नगद राशि सहित ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सेमीफाइनल मैच खेलने वाले दो टीमों को भी पुरस्कार से नवाजा गया। इसके पूर्व सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता सह उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद के अनुज सह झामुमो...