गोपालगंज, जुलाई 13 -- गोपालगंज। जिले में बढ़ रहे हेपेटाइटिस बी को लेकर सरकार ने जिला के सभी स्वास्थ्यकर्मियों को इस बीमारी से बचाव के लिए मुफ्त में टीका देने का निर्णय लिया है। साथ ही टीका देने के बाद सर्टिफिकेट भी देने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए जल्द ही जिला में टीका की आपूर्ति होने जा रही है। इस टीकाकरण के लिए डीईओ को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। बता दें कि हेपेटाइटिस बी एचआईवी से भी ज्यादा खतरनाक है। यह बीमारी भी संक्रमित ब्लड चढ़ाने,संक्रमित के साथ शारीरिक संबंध बनाने से होता है। इस बीमारी से ग्रसित मरीज के पसीना से भी दूसरे को संक्रमण हो जाता है। स्वास्थ्य विभाग ने 3190 एएनएम,आशा कार्यकर्ताओं सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को चिह्नित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...