पटना, जनवरी 11 -- नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत कार्यरत लेखापालों ने राज्य सरकार से मांग की है कि पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर (पीएचएमसी) में उनके पद को शामिल किया जाये। इसको लेकर बिहार राज्य संविदा लेखापाल संघ ने विभाग के सचिव को ज्ञापन सौंपा है। संघ ने कहा है कि पिछले 18 वर्षों से लेखापाल कार्य कर रहे हैं। इनकी संख्या आठ सौ है। राज्य सरकार की ओर से गठित पीएचएमसी में अन्य पदों को शामिल किया गया पर लेखापाल पद को छोड़ दिया गया। संघ ने कहा है कि लेखापाल को केंद्र सरकार की ओर से आवश्यक कार्यों की श्रेणी वाले 22 पदों में लेखापाल को भी रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...