रुडकी, नवम्बर 7 -- राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह के अवसर पर शुक्रवार को राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत इंटीग्रेटेड हेल्थ मेगा कैंप का आयोजन किया गया। यह शिविर दिशा क्लस्टर यूनिट हरिद्वार की ओर से सीएमओ डॉ. आर.के. सिंह एवं जिला नोडल अधिकारी (एचआईवी) डॉ. रमेश कुंवर के निर्देशन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पिरान कलियर में आयोजित हुआ। कैंप में कुल 680 लाभार्थियों ने जांच और परामर्श सेवाओं का लाभ लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमओ डॉ. आर.के. सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य उच्च जोखिम समूहों और आम जनमानस को एक ही स्थान पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श सेवाएं उपलब्ध कराना है। इसमें टीबी, एचआईवी, सिफलिस, एक्स-रे, रक्तचाप, रक्त जांच, पोषण एवं गैर-संचारी रोगों से संबंधित जांच और उपचार की सुविधाएं दी गईं। डॉ. रम...