बिजनौर, जनवरी 25 -- अस्पताल आने वाले मरीजों के खुद हेल्थ एटीएम के जरिए 32 टेस्ट करने की कवायद ठप हो गई। दरअसल जिला अस्पताल व सीएचसी नजीबाबाद में करीब तीन साल पहले लगे ये हेल्थ एटीएम कुछ माह इक्का-दुक्का जांच करने के बाद खुद बीमार पड़ गए। अब ये अपनी जगह से हटकर कहीं कबाड़ में रखे विराज रहे हैं। नवंबर 2022 में तत्कालीन जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में लगे हेल्थ एटीएम का उद्घाटन किया था। उसी दौरान ऐसा ही हेल्थ एटीएम नजीबाबाद सीएचसी पर भी लगाया गया था। शासन की मंशा थी कि अस्पताल आने वाले मरीज इस मशीन के जरिए बीपी, शुगर, वजन, लंबाई, ऑक्सीजन लेवल, पल्स रेट, हीमोग्लोबिन आदि समेत 32 से अधिक जांच स्वयं कर सकेंगे। विभागीय सूत्रों के अनुसार रीजेन्ट आदि न होने के कारण 32 जांच में से इन पर सिर्फ बीपी और लंबाई की ही जांच हो पा...