पूर्णिया, जुलाई 30 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ प्रखंड के सांपा गांव में वार्ड 12 में बनाया गया हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। सेंटर चारों बगल जंगलों से घिरा है। जब गंदगी एवं जंगल देख लोग सेंटर पर पहुंचेंगे ही नहीं तो बेहतर इलाज की क्या कल्पना। दिन में भी केंद्र में जाने में भय बना रहता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य मैनेजर उस्मान गनी ने बताया कि जलालगढ़ प्रखंड में 18 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कार्यरत हैं। हर केंद्र पर एएनएम की पोस्टिंग है। जिनका प्रमुख काम टीकाकरण है। केंद्र पर रोगियों का डायबिटीज , ब्लड प्रेशर, गर्भवती महिलाओं की जांच, डायरिया की दवा अन्य बीमारी की दवा उपलब्ध रहती है। आसपास के लोगों ने बताया की केंद्र के आसपास इतना जंगल है कि दवा के लिए जाना भी मुश्किल है। इस संबंध में जब एएनएम से ज...