पटना, दिसम्बर 21 -- स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि राज्य के 13 हजार 856 स्वास्थ्य संस्थानों को ड्रग एंड वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ा जा रहा है, ताकि सभी तरह के अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो। इसी क्रम में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सौ, स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर 25 तथा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 120 से 130 तरह की दवा उपलब्ध रहेंगी। विभाग ने रविवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि किसी भी पंचायत में रह रहे लोगों का इलाज और उपचार उनके वहीं हो, इसी मकसद से उक्त व्यवस्था की जा रही है। इससे पंचायत में रह रहे लोगों की निर्भरता जिला और प्रखंड स्तर के अस्पतालों पर कम होगी। किसी भी स्तर के स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्य में कुल 170 औषधि वाहन चलाए जा रहे हैं। इनमें दो स्तर क...