कटिहार, जनवरी 23 -- बारसोई निज प्रतिनिधि प्रखंड के शिवानंदपुर पंचायत अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में तीन कार्टून कैल्शियम की एक्सपायरी गोली मिली। एक्सपायरी दवा मिलने पर मुखिया एवं सरपंच ने आक्रोश जताया है। गुरुवार को मुखिया मो.कमरूल एवं सरपंच शकील अंसारी हल्थ एंड वेलनेस सेंटर पहुंचे। अस्पताल में दवा बिखरा पड़ा देख मुखिया एवं सरपंच ने दवा के ठीक से रख रखाव की बात कही। इसी क्रम में मुखिया व सरपंच की नजर एक्सपायरी दवा पर पड़ी। इतना ही नहीं स्टोर में कैल्शियम की तीन कार्टून दवा भी एक्सपायरी पाई गई। इस संबंध में मुखिया ने दूरभाष पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार से बात की और अस्पताल में एक्सपायरी दवा के बारे में जानकारी दी। इस संबंध में मुखिया ने कहा कि अस्पताल में बड़े पैमाने पर एक्सपायरी दवा है। तीन कार्टून से अधिक कैल्शियम के...