मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर सहित सूबे के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर हेल्थ केयर वर्करों को हेपेटाइटिस का टीका नहीं दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने इसपर आपत्ति जताई है। जनवरी से अगस्त के तीसरे सप्ताह तक हेपेटाइटिस के टीके की दूसरी डोज सिर्फ चार हेल्थ वर्करों को लगी है। स्वास्थ्य विभाग वर्करों को हेपेटाइटिस से बचाने के लिए टीकाकरण का अभियान चला रहा है। मुजफ्फरपुर में एक भी हेल्थ वर्कर को हेपेटाइटिस का टीका नहीं लगा है। हेल्थ वर्कर में आशा कार्यकर्ता, एएनएम और जीएनएम आती हैं। इसके अलावा अस्पतालों में काम करने वाले अन्य कर्मियों का भी टीकाकरण करना है। क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ सरिता शंकर का कहना है कि टीकाकरण में कमी पर संबंधित जिलों के सीएस से जानकारी ली जाएगी। सूबे में 10 हजार से अधिक वेलनेस सें...