हाजीपुर, सितम्बर 12 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के सिन्दुआरी स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर परिसर में गुरुवार को औषधीय पौद्यारोपन किया गया। लायंस क्लब ऑफ पाटलिपुत्रा सेनेटेनियल पटना के तत्वावधान में पौद्यारोपन अनेक औषधीय पौद्यारोपन किया गया। सदर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय दास की अध्यक्षता में क्लब के सचिव डॉ.एसके रावत व लायंस क्लब के दीपक कुमार सिन्हा ने औषधीय पौधा लगाकर पर्यावरण का संदेश दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लायंस क्लब ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में औषधीय पौद्यों का सफलतापूर्वक रोपन किया। जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक कल्याण में योगदान देना है। डॉ.रावत ने बताया कि यह कार्यक्रम पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए किया गया है। लायंस क्लब ने पर्यावरण की रक्षा करने के लिए लोगों को पौद्य...