गोरखपुर, जनवरी 23 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर के चिलुआताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कॉल सेंटर की आड़ में विदेशी नागरिकों से साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से पांच युवक और एक युवती को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में कुल 28 लैपटॉप, 37 हेडफोन, दो राउटर, मोबाइल फोन समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक उत्तरी, पुलिस अधीक्षक अपराध के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। चिलुआताल पुलिस को जांच के दौरान सूचना मिली कि क्षेत्र में एक तीन मंजिला मकान में अवैध काल सेंटर संचालित किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापा मारकर मौके से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया...