भागलपुर, दिसम्बर 28 -- एकचारी क्रिकेट लीग सीजन-4 में शनिवार को खेले गए मुकाबलों में हेलो फ्रेंड्स मुंगेर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। पहला मुकाबला हेलो फ्रेंड्स मुंगेर और किंग्स इलेवन राजमहल के बीच खेला गया। टॉस जीतकर किंग्स इलेवन राजमहल के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हेलो फ्रेंड्स मुंगेर की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर शानदार 215 रन बनाए और प्रतिद्वंद्वी टीम के सामने 216 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन राजमहल की पूरी टीम मात्र 104 रन पर सिमट गई। इस तरह हेलो फ्रेंड्स मुंगेर ने यह मुकाबला 111 रनों से जीत लिया। बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मिराज हेलीकॉप्टर को मैन ऑफ द मैच चुना...