सीवान, जनवरी 8 -- महाराजगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन कार्यालय जागरुकता अभियान चला रहा है। इसी क्रम में महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय भवन में सातवें दिन बुधवार को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलायी गयी। डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने डीटीओ अमर ज्योति व महाराजगंज एसडीओ अनिता कुमारी समेत महाराजगंज के पदाधिकारियों को यातायात सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलायी। शपथ के उपरांत डीएम व डीटीओ ने हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने वालों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। वहीं जिन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखी थी उन्हें हेलमेट पहनाया गया। सातवें दिन विशेष रूप से एमभी एक्ट के तहत हेलमेट व सीट बेल्ट की जांच विशेष रूप से की गई। वाहन परमिट व प्रदूषण की जांच विशेष रूप से मोटर यान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक व सभ...