लखनऊ, दिसम्बर 19 -- 550 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपी नासिर अली और मोहम्मद अनस की जमानत अर्जियों को एनडीपीएस कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अरुण कुमार राय ने खारिज कर दिया। कोर्ट में सरकारी वकील ने बताया विभूतिखंड थाने की पुलिसने मुखबिर की सूचना पर 29 नवंबर को कमता चौराहे के पास से एक अर्टिगा कार को रोक कर चेक किया। पुलिस ने उस गाड़ी से आरोपी नासिर अली, मोहम्मद अनस और मोहम्मद अरसलान को गिरफ्तार कर उनके पास से 550 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि आरोपी बाराबंकी के टिकरा निवासी मोहम्मद अनस से हेरोइन खरीदकर आसपास के जिलो में छोटी छोटी पुड़िया बनाकर बेचते है और धन कमाते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...