पूर्णिया, जनवरी 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कसबा के राधानगर गांव से 93.50 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार महिला एवं पुरूष को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी। फिलहाल उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों ने अभी नेटवर्क का खुलासा नहीं किया है। उनका सीडीआर निकाला जा रहा है। सीडीआर आने के पश्चात नेटवर्क से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...