नई दिल्ली, अगस्त 14 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हेरोइन तस्करी के आरोप में महिला सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 80 लाख रुपये की हेरोइन बरामद हुई है। महिला पहले भी एनडीपीएस अधिनियम के दो मामलों में शामिल रही हैं। वह जुलाई 2024 से फरार थी। गिरफ्तार किए गए तस्करों के नाम कासिम और बिंदु देवी हैं। कासिम नई सीमापुरी का रहने वाला है। वह पहले हार्डवेयर की दुकान पर काम करता था। बाद में वह बिंदु देवी के संपर्क में आया और उसके कहने पर हेरोइन की सप्लाई करने लगा। बिंदु देवी नई सीमापुरी की रहने वाली है। उसका पति और एक बेटा नशे के आदी हैं। वह पहले तीन आपराधिक मामलों में शामिल रही है, जिनमें से दो एनडीपीएस के मामले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...