चतरा, जनवरी 25 -- चतरा प्रतिनिधि । हेरु नदी स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में रविवार को श्री सूर्य अचला सप्तमी का आयोजन भक्ति और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। करुणारस सिंधु परिवार के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में शाकद्वीपीय ब्राह्मण परिवार मिलन समारोह भी धूमधाम से मनाया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और भगवान भास्कर की आराधना की। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: उषाकाल में आदित्य हृदय स्तोत्र के पाठ के साथ हुआ। इसके उपरांत प्रात: 9 बजे से आचार्य धीरेंद्र शर्मा द्वारा विधि-विधान के साथ सूर्यदेव का पूजन कराया गया। दोपहर 12:30 बजे हवन एवं आरती सम्पन्न हुई, जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुति देकर लोक कल्याण की कामना की। इस अवसर पर यजमान सौरव मिश्रा, अधिवक्ता चतरा व्यवहार न्यायालय, सपत्नीक पूरे भक्तिभाव से ...