लखनऊ, सितम्बर 19 -- हैरिटेज जोन में मनबढ़ कारोबारियों ने किराए पर दुकान या सम्पत्तियां लीं, इसके बाद उनको ढहा दिया। उस पर नए निर्माण करा दिए। शिकायत पर हुसैनाबाद ट्रस्ट ने जांच की तो यह सही निकली। अपर नगर मजिस्ट्रेट ने तीन दुकानें गिराने का आदेश जारी किया है। इसके अलावा एक अन्य अवैध निर्माण मशहूर कबाब की शृंखला वाले कारोबारी का भी पाया गया है। उसे भी नोटिस जारी किया गया। कबाब की शृंखला वाले कारोबारी ने तालाब के किनारे जमीन पाट कर निर्माण कर लिया था। इसकी भी शिकायत आई थी जिसके बाद जिला प्रशासन-हुसैनाबाद ट्रस्ट की ओर से सख्त नोटिस जारी किया गया है। हुसैनाबाद एवं संबद्ध ट्रस्ट की जमीन पर अवैध निर्माण के इस मामले में शासन तक शिकायत हुई। मामला ट्रस्ट के हैरिटेज जोन घंटाघर क्षेत्र का है। अपर नगर मजिस्ट्रेट पंचम की ओर से जारी नोटिस में कहा गया ह...