नई दिल्ली, अगस्त 11 -- Heramba Sankashti Chaturthi Vrat: हर माह में संकष्टी चतुर्थी पड़ती है। मान्यता है कि संकष्टी चतुर्थी व्रत रखने से जीवन में संकारात्मकता का संचार होता है और जीवन में खुशहाली व सुख-शांति आती है। इस व्रत के प्रभाव से विघ्नहर्ता जीवन की सभी समस्याओं को दूर करते हैं और जातक की सभी मनोकामनाओं को भी पूरा करते हैं। चतुर्थी तिथि पर चंद्रदर्शन का भी विशेष महत्व होता है। हिंदू धर्म में संकष्टी चतुर्थी का विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। यह तिथि भगवान गणेश को समर्पित होती है। इस समय भाद्रपद मास चल रहा है। भाद्रपद मास के कृष्णु पक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी को हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान श्रीगणेश की विधि-विधान के साथ पूजा की जात...