संभल, अक्टूबर 4 -- मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे अनीश हबीब के खिलाफ संभल में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में शिकंजा कसता जा रहा है। ठगी के शिकार लोगों की शिकायतों के बाद अब तक कुल 11 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। शनिवार को भी पांच और पीड़ितों ने रायसत्ती थाना पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वर्ष 2023 में जावेद हबीब और उनके बेटे अनीश हबीब ने संभल के एक पैलेस में सेमिनार आयोजित किया था। इसमें उन्होंने लोगों को बड़े मुनाफे का लालच देकर निवेश करवाया। भरोसा दिलाया कि सैलून फ्रेंचाइज़ी और ब्यूटी प्रोडक्ट्स के कारोबार में पैसा लगाया जाएगा और निवेशकों को मोटा मुनाफा मिलेगा। ढाई साल बीतने के बाद न तो कोई मुनाफा मिला और न ही निवेश की गई रकम वापस की गई। जब लोगों को धोखाधड़ी की आशंका हुई तो 23 सितंबर क...