लातेहार, दिसम्बर 21 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। धांधू पंचायत के हेमपुर गांव में रविवार को एनएलसी कंपनी द्वारा मिट्टी जांच कराने पहुंचे कर्मचारियों को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों के तीव्र विरोध के बाद कंपनी के कर्मचारियों को बिना मिट्टी जांच किए ही वापस बैरंग लौटना पड़ा। ग्रामीणों का कहना था कि बिना ग्राम सभा की अनुमति एवं बिना ग्रामीणों की सहमति के कोई भी कंपनी गांव में प्रवेश कर किसी प्रकार का कार्य नहीं कर सकती। ग्रामीणों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ग्राम सभा सर्वोच्च है और जबतक ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित नहीं होता,तबतक किसी भी तरह का सर्वे,स्वायल टेस्ट या अन्य गतिविधियां नहीं होने दी जाएंगी। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि स्वायल टेस्ट के नाम पर आगे चलकर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। जिससे उनकी खेती योग्य भ...