नई दिल्ली, जून 8 -- दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर हेनरिक क्लासेन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया। उनके रिटायरमेंट की खबर से क्रिकेट जगत सन्न रह गया। हेनरिक ने संन्यास का ऐलान करने के कुछ दिन बाद 33 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की वजह बताई है। हेनरिक ने बताया कि वह अंतरराष्ट्रीय ड्यूटी के साथ-साथ वह प्रमुख टी-20 लीगों में हिस्सा लेना चाहते थे लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के साथ समझौता नहीं हो पाया और कोचिंग में बदलाव ने भी उनको ये कदम उठाने के लिए मजबूर किया। रैपॉर्ट रिपोर्ट के मुताबिक हेनरिक क्लासेन ने शुरुआत में साउथ अफ्रीका के लिए 2027 क्रिकेट विश्व कप तक खेलने का प्लान बनाया था। लेकिन रोब वाल्टर के कोच पद से हटने और सफेद गेंद टीम के लिए कोच शुकरी कोनराड की नियुक्ति से क्लासेन के करियर प्लान में अनिश...