हजारीबाग, जनवरी 8 -- कटकमसांडी,प्रतिनिधि । कटकमसांडी स्थित पेलावल ओपी क्षेत्र के हेदलाग गांव एक युवक पर गुरुवार की सुबह चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। घायल युवक की पहचान अभिषेक कुमार दास 23 वर्ष , पिता अशोक रविदास के रूप में हुई है । बताया जाता है कि युवक के शरीर पर तीन जगह चाकू से गंभीर वार किया गया है।युवक का इलाज हज़ारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।इस बाबत घायल युवक ने जानलेवा हमला का आरोप हेदलाग गांव के युवती समेत उसके परिजन पर लगाया है।इस बाबत पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि चाकू बाजी की घटना घटी है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...