समस्तीपुर, अक्टूबर 5 -- शाहपुर पटोरी। मोहिउद्दीननगर के विधायक राजेश कुमार सिंह ने शनिवार को पटोरी प्रखंड के हेतनपुर धमौन में दो सड़कों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना की राशि से इन दोनों सड़कों के निर्माण पर कुल 89 लाख रुपए खर्च होंगे। इन सड़कों में हेतनपुर पंचायत के हरदेव राय पथ से जवाहर राय पथ तक एवं ब्रह्मस्थान चबूतरा से सुरेंद्र राय के घर तक की सड़कें शामिल हैं। शिलान्यास कार्यक्रम में मुखिया मनोज राय, आलोक राय, मंडल अध्यक्ष धनिक लाल राय, रजनीश पोद्दार, पवन राय, वीरचंद्र राय, राहुल राय, मुखिया महेश राय, बैजू राय, धर्मेंद्र भारती, प्रमोद राय, संजय राय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...