फतेहपुर, दिसम्बर 20 -- फतेहपुर, संवाददाता। शहर में संचालित होने वाले होटलों व रेस्टोरेंटो में एफएसएसएआई के मानकों को दरकिनार कर संचालन किया जा रहा है। जिससे यहां पर लजीज व्यंजनों का स्वाद लेने वालों की सेहत से खिलवाड़ होता दिखाई देता है। आलम यह है कि जिम्मेंदारों की अनदेखी के कारण मानक विहीन किचन व बिना हैंड ग्लब्स व हेयर कवर के ही कारीगर व बैरा दिखाई देते हैं। इसके बावजूद भी कार्यवाही न किए जाने के कारण इनकी मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। शहर में कहीं नहीं दिया जाता ध्यान होटलों व रेस्टोरेंटो सहित ढाबों में बनने वाले खाद्य पदार्थों को लेकर जिम्मेंदारों की अनदेखी से लोगो की सेहत से खिलवाड़ होता है। दरअसल यहां पर काम करने वाले कारीगरों व बैरा आदि बढ़े बाल व दाढ़ी सहित नाखूनों के साथ ही सामग्री बनाते व परोसते दिखाई देते हैं। जबकि एफएसएसएआई ...