कोडरमा, सितम्बर 1 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिले में दिनों-दिन बढ़ते अपराधों को लेकर सांसद सह भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने गहरी नाराज़गी व्यक्त की है। सांसद ने कहा कि जिले में मोटरसाइकिल चोरी, घरों में डकैती और वाहन चोरी जैसी घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन अपराध नियंत्रण में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस आमजन की सुरक्षा छोड़कर सिर्फ़ बालू गाड़ी पकड़ने की जिम्मेदारी निभा रही है। उन्होंने कहा कि अपराधी बेलगाम होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी बैठी है। सांसद ने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से भी लगातार चोरी और डकैती की घटनाओं की पुष्टि हो रही है, लेकिन इसके बावजूद ठोस कार्रवाई कहीं नज़र नहीं आ रही। उन्होंने कहा कि यह स्थिति...