बलिया, सितम्बर 17 -- बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के यादव नगर निवासी शिक्षक देवेंद्र यादव की हत्या में पुलिस ने उनके पुत्र पवन की तहरीर पर पुलिस ने लूट और हत्या का केस दर्ज किया है। लूटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमों को लगाया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से पुलिस को अहम सुराग भी मिले हैं। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो मऊ से पढ़ाकर घर ऑटो से उतरने के बाद पैदल घर जा रही शिक्षिका राधिका देवी को बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने घेर लिया। हथियार के बल पर उनके गले से सोने का चेन लूटने के बाद तीनों फरार हो गये। बताया जाता है कि देवरिया की ओर जा रहे बदमाशों की नजर बाइक से आ रहे देवेंद्र के साथ बैठी शिक्षिका कंचन सिंह के गले के चेन पर पड़ी। इसके बाद लूटेरों ने क...