कासरगोड, अगस्त 19 -- केरल के कासरगोड जिले में एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ 10वीं कक्षा के एक छात्र की पिटाई करने और उसके कान का पर्दा फाड़ने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह घटना 11 अगस्त को कुंदमकुझी के सरकारी उच्चतर माध्यमिक स्कूल में हुई।कॉलर पकड़कर थप्पड़ मारा पुलिस के अनुसार, प्रार्थना सभा के दौरान प्रधानाध्यापक अशोकन ने 16 वर्षीय छात्र को कंकड़ से खेलते देखा। उन्होंने उसे आगे बुलाया और कॉलर पकड़कर थप्पड़ मारा, जिससे छात्र के कान का पर्दा फट गया। छात्र को कान में तेज दर्द होने पर पहले सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चोट की पुष्टि हुई, और बाद में उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया।बेदकम थाने में मामला दर्ज बेदकम थाना पुलिस ने सोमवार शाम को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 126...